UltraTech Ambuja Cement share: खरीद लो अल्ट्राटेक और अंबुजा सीमेंट के शेयर, मिल गई मुनाफे की गारंटी

UltraTech Ambuja Cement share News

दोस्तों अगर आप भी मार्केट में निवेश करते हो तो आपके लिए खुशखबर है। क्यू की UltraTech Ambuja Cement share के बारे में अमेरिकी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने इस के शेयरों पर ओवरवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है और नए टारगेट प्राइस दिए हैं। आगे आपको इसकी सारी जानकारी देखने को मिलने वाली है।

अगर आपको मार्केट से जुड़ी ऐसी ही जानकारी हर दिन चाहिए तो हमारे ग्रुप के साथ अभी जुड़ जाओ।

टेलीग्राम चैनल से जुड़ेंयहा क्लिक करें

आपके जानकारी के लिए बताए तो दिग्गज अमेरिकी ब्रोकरेज हाउस ने भारतीय सीमेंट शेयरों पर एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में मॉर्गन स्टैनली ने अडाणी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों पर ओवरवेट की रेटिंग दी है, जबकि एसीसी सीमेंट के शेयरों को डाउनग्रेड कर दिया है।   दरअसल ब्रोकरेज हाउस ने बढ़ते कॉम्पीटिशन से जुड़ी चिंताओं के चलते एसीसी की रेटिंग घटाकर ‘अंडरवेट’ कर दी है। मॉर्गन स्टैनली ने सीमेंट शेयरों टारगेट प्राइस भी अपडेट किए हैं। इसलिए हो सकता है की आने वाले दिनों में UltraTech Ambuja Cement share इस शेयर में तेजी देखने को मिले।

UltraTech Ambuja Cement share Price Target

बीते कुछ दिनों से मार्केट में काफी ज्यादा उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे है। और ऐसे मैं अमेरिकी ब्रोकरेज हाउस ने अल्ट्राटेक सीमेंट पर अपनी ‘ओवरवेट’ रेटिंग को बरकरार रखा है, और इन्होंने UltraTech Ambuja Cement share पर 13,650 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है. यह लक्ष्य आने वाले 12 महीने के अंदर देखने को मिल सकता है। मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि कंपनी सीमेंट सेक्टर में मार्केट लीडर है और तेजी से क्षमता विस्तार कर रही है। इसलिए इतना टारगेट प्राइस रखा गया है।

यह भी देखो :

What is SIP In Hindi: एसआईपी मतलब क्या? इस बातों का रखे ध्यान!

Ambuja Cement Share Price Target

UltraTech Ambuja Cement share
UltraTech Ambuja Cement share

और इस खबर के साथ ही मॉर्गन स्टैनली अडाणी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट के शेयरों पर भी बुलिश है। ब्रोकरेज हाउस ने ओवरवेट की रेटिंग देते हुए अंबुजा सीमेंट के शेयर पर 590 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इसलिए इस शेयर में भी आने वाले दिनों मैं तेजी देखने को मिल सकती है। फिलहाल, यह शेयर 486 रुपये के स्तर पर ट्रैड कर रहा है। अगर मॉर्गन स्टैनली की मानें तो अंबुजा सीमेंट के शेयर मध्यम और लंबी अवधि, दोनों में अच्छा रिटर्न देने वाले है।

हालांकि, मार्जिन दबाव और धीमी ग्रोथ से जुड़ी की चिंताओं के बीच ब्रोकरेज हाउस ने एसीसी को ‘अंडरवेट’ की रेटिंग दी ह। एसीसी के शेयर 4.76 प्रतिशत गिरकर 1,820.60 रुपये के स्तर पर आ गए हैं, और 52 सप्ताह के नए निचले स्तर पर पहुंच चुके है। बता दें कि पिछले कुछ महीनों में सीमेंट शेयरों में अच्छा-खास करेक्शन आया है। अपने हाई से चुनिंदा सीमेंट स्टॉक्स 30 फीसदी तक टूट गए हैं। इसलिए अब शायद सिमेन्ट के शेयर में वापसी देखने को मिल सकती है।

आपके लिए खास सूचना (Disclaimer) :

यहां शेयर को लेकर दी गई जानकारी ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट पर आधारित है. यह किसी भी तरह से निवेश की सलाह नहीं है. चूंकि, शेयर बाजार में निवेश मार्केट जोखिमों के अधीन है इसलिए पैसा लगाने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से जानकारी आवश्य ले।

Thank You!