Titan Share: Budget 2024 के बाद इस शेयर में तूफान तेजी! देखो पूरी जानकारी

Titan Share News

Titan Share Price
Titan Share Price

दोस्तों हम बात करने वाले है की में बजट 2024 के बाद Titan Share में कैसे तूफान तेजी आई है| अभी कुछ महीने पहले ही इलेक्शन हुआ है| और इलेक्शन होने के बाद सरकार ने पहली बार बजट पेश किया है: यह बजट आज पेश किया गया और इस बजट में कई सारे बड़े फ़ैसले लिए हैं| और इसीमे इक्विटी कैपिटल गेन टैक्स बढ़ाने के कारण आज शेयर बाज़ारों में बड़ी गिरावट देखने को मिली|

आज के पेश किए गए बजट में वित् मंत्री निर्मला सीतारमन ने शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट पर लगने वाले टैक्स को 10 फ़ीसदी से बढ़ाकर 12.50 फ़ीसदी कर दिया है| और जैसे इस बात का निर्णय लिया वैसे शेयर बाज़ारों में ज़ोरदार गिरावट देखने को मिली, इस गिरावट के बावजूद ज्वेलरी क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में ज़बरदस्त तेज़ी देखने को मिली| ऐसी ही ज्वेलरी क्षेत्र से जुड़ी हुई कॉम्पनीयों के शेयरों में आज लगभग 6% से ज़्यादा उछाल देखने को मिला|

ज्वेलरी शेयरों में यह तेज़ी सरकार के ज्वेलरी और सिल्वर पर सरकार ने कस्टम ड्यूटी 15 प्रतिशत से कम करके 6% की है, इसी कारण ज्वेलरी क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों में आज ज़ोरदार तेज़ी देखने को मिली।

दोस्तों अगर आप रोजाना ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी चाहते हैं तो तुरंत हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें|

टेलीग्राम चैनल से जुड़ेंयहा क्लिक करें

Titan Company Information

Titan Company Information : Titan यह जो कंपनी (Titan Share) है यह टाटा ग्रुप की ओर देश की सबसे बड़ी आभूषण, ज्वेलरी, घड़ियां और फ़ैशन के सामान बनाने वाली कंपनी है| और यह कंपनी लगातार इनके स्टॉक में निवेश करने वाले निवेशकों को तगड़े रिटर्न्स बनाकर दे रही है| आज पेश किए गए बजट 2024 में सरकार की कस्टम ड्यूटी घटाने के फ़ैसले के बाद कंपनी के शेयरों में ज़ोरदार तेज़ी देखने को मिली कंपनी के शेयरों में आज 6.05% की तेज़ी देखने को मिली इस तेज़ी के साथ कंपनी का शेयर (Titan Share Price) 3467 रुपये के लेवल पर पहुँच गया।

यह भी पढे : Small-cap Auto Stocks 2024: टॉप 5 बेस्ट स्मॉलकैप ऑटो शेयर! दे सकता है तगड़े रिटर्न

Titan Company Fundamental

कंपनी का फंडामेंटल : अगर हम इस कंपनी के फंडामेंटल के बारे में बात करे तो टाटा ग्रुप की यह कंपनी लगातार फंडामेंटली मज़बूती के साथ आगे बढ़ रही है| 2022 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 2195 करोड़ रुपये का था| जो अगले साल बढ़कर 3270 करोड़ रुपये हो गया था| और 2024 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3500 करोड़ रुपये रहा| और इसी के साथ ही कंपनी के रेवेन्यू में भी ज़बरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है।

Titan Performance

Titan Performance : टाइटन कंपनी (Titan Share) ने अब तक उसके निवेशकों को तगड़े रिटर्न्स दिए है| इस कंपनी में सबसे ज्यादा निवेश करने वाले व्यक्ति राकेश झुनझुनवाला है| जिन्होंने अब तक इस कंपनी के माध्यम से सबसे बड़े रिटर्न्स कमाए है| पिछले एक साल में कंपनी ने निवेशकों को 16% रिटर्न्स बनाकर दिए हैं। जो बड़ी बात है|

Titan Share Holding

अगर हम इस कंपनी के Titan Share Holding की बात करे तो इस कंपनी के लगभग 52% शेयर प्रमोटर के पास है| वही 18% शेयर पब्लिक के पास है| और 18% शेयर FII के पास है, और 11% शेयर DII के पास है| कंपनी के ऊपर किसी भी तरह का कर्ज़ा या फिर डेट नहीं है। इसलिए अगर आप इस कंपनी के स्टॉक्स में निवेश करना चाहते हो तो ये काफी फायदेमंद साबित हो सकता है|

यह भी पढे : Defense Stocks India 2024: बेस्ट स्मॉलकैप वाले ये शेयर लंबे समय में निवेशकों को दे सकते है ज़ोरदार रिटर्न

निष्कर्ष और सलाह :

shareinfobazaar.com आपको किसी भी तरह की Paid Tips या Advice नहीं देते हैं, और ना ही हम किसी भी fund या share को खरीदने की सलाह देते है, हम किसी भी प्रकार की Tips और Advice किसी फंड या share को खरीदने के लिए हमारे किसी भी प्लेटफार्म जैसे WhatsApp Group, Telegram Group, YouTube पर भी साझा नहीं करते हैं| इसलिए अगर आप निवेश करना चाहते हो या फिर फंड या शेयर खरीदना चाहते हो तो आप अपने जिम्मेदारी पे खरीदे| क्यू की आपको नुकसान हो या फायदा इसके लिए हम किसी भी रूप से जिम्मेदार नहीं है|

FAQ:

Titan कंपनी की मार्केट कैप कितनी है?

इस कंपनी की मार्केट कैप 3.08 trillion INR है|