शेअर में आ सकता है उछाल! Reliance AGM मीटिंग में होंगे बड़े फैसले

Reliance AG Meeting

दोस्तों इस लेख बात करने वाले है Reliance AG के बारे में। हम सब जानते है की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी है। यह कंपनी तेल से लेकर टेलीकॉम के क्षेत्र में अग्रेसर है। कंपनी के द्वारा प्रत्येक वर्ष अपने व्यापार विस्तार जैसी महत्वपूर्ण चर्चाओं के लिए वार्षिक आम बैठक का आयोजन किया जाता है। कंपनी के द्वारा अभी तक 46 वार्षिक आम बैठकों का आयोजन किया जा चुका है, जबकि 47वीं वार्षिक आम बैठक का आयोजन 29 अगस्त 2024 को किया गया है। और इस बैठक में कुछ बड़े फैसले होने वाले है।

कुछ ही दिन में होने वाले इस वार्षिक आम बैठक में उत्तराधिकार योजना, एआईफाइबर घोषणा और रिलायंस रिटेल जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा देखने को मिल सकती है। जिनके ऊपर अधिक प्रकाश डालते हुए देश के जाने-माने ब्रोकरेज फर्म अपनी अपनी राय देते हुए देखे जा रहे हैं। जिसकी पूरी जानकारी आपको आगे इस लेख में देखने को मिलने वाली है। इसलिए इस लेख को आखिर तक जरूर पढे।

टेलीग्राम चैनल से जुड़ेंयहा क्लिक करें
डेली अपडेट के लिए WhatsApp Groupयहा क्लिक करे

ICICI Securities

ICICI Securities : आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की ओर से कहा गया है कि कंपनी वित्तीय वर्ष 2025 में न्यू एनर्जी मॉड्यूल और सेल निर्माण की योजना प्रारंभ करने वाली है। कंपनी के द्वारा जामनगर में बनाए जाने वाले सौर पैनलों के लिए बीआईएस से प्रमाण पत्र की प्राप्ति हो गई है। इसके बाद अक्षय ऊर्जा के विकास पर कार्य प्रारंभ हो चुका है।

और इसके लिए रिलायंस (Reliance AGM Meeting) ने गुजरात में जमीन भी आवंटित कर दी है कंपनी का लक्ष्य देश की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपर बनना है जिसके लिए कंपनी ने रिन्यूएबल एनर्जी पीपीए में अपनी भागीदारी भी प्रारंभ कर दी है। जिसके तहत कंपनी ने एमएसईडीसीएल के साथ 25 वर्षों के लिए 128 मेगावाट का अपना पहला पीपीए भी हस्ताक्षरित किया है। इसलिए हो सकता इस शेयर में उछाल देखने को मिले।

Jefferies

दोस्तों आपको बता दे की जेफरीज के द्वारा हाल ही में जानकारी दी गई है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपने दूरसंचार के कारोबार के साथ-साथ रिलायंस जिओ इन्फोकॉम अर्थात जिओ के सार्वजनिक लिस्टिंग के बारे में विचार कर सकता है ऐसा कहा गया है। ऐसा करने से कंपनी को 112 बिलियन डॉलर जुटाने में सहायता होगी।

यह भी पढ़ो : Best Midcap Mutual Fund: इन स्‍कीम्‍स में जिन्‍होंने लगाया पैसा, वो हो गए मालामाल! क्या आपको है पता

JM Financial

JM Financial : ब्रोकरेज फर्म JM Financial की ओर से ऐसा कहा गया है कि 29 अगस्त को आयोजित की जाने वाली एनुअल जनरल मीटिंग में रिटेल और डिजिटल व्यवसायों के सूचीबद्ध के लिए अपडेट प्राप्त होने के साथ-साथ ओ2सी व्यवसाय की हिस्सेदारी की बिक्री के के लिए (Reliance AG) भी घोषणाएं हो सकती हैं।

ब्रोकरेज फर्म की ओर से आगे कहा गया है कि कंपनी नई ऊर्जा के कारोबार से जुड़ी परियोजनाओं की प्रगति में आने वाले समय में बारीकी से ध्यान केंद्रित करती हुई देखी जाएगी। और इसके कारण हो सकता है इसके शेयर में भी उछाल देखने को मिले।

Bernstein

Bernstein : ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन का रिलायंस इंडस्ट्रीज के द्वारा आयोजित की जाने वाली वार्षिक आम बैठक को लेकर कहना है कि इस बैठक में नई ऊर्जा के उत्पादो की समय सीमा के साथ-साथ जियो और रिलायंस रिटेल की संभावित सूचीबद्धता पर भी ध्यान (Reliance AG) केंद्रित किया जा सकता है।

यह भी पढ़ो : Reliance Power Stock: Suzlon बनने की राह पर ये शेयर, 374 रुपये है इसका ऑल टाइम हाई, अभी है कीमत इतनी

और इसके साथ-साथ ब्रोकरेज फर्म के द्वारा रिलायंस इंडस्ट्रीज को दिए गए अपने 3190 रुपए के टारगेट प्राइस को संशोधित करके 3440 रुपए कर दिया गया है।

निष्कर्ष और सलाह :

shareinfobazaar.com आपको किसी भी तरह की Paid Tips या Advice नहीं देते हैं, और ना ही हम किसी भी fund या share को खरीदने की सलाह देते है, हम किसी भी प्रकार की Tips और Advice किसी फंड या share को खरीदने के लिए हमारे किसी भी प्लेटफार्म जैसे WhatsApp Group, Telegram Group, YouTube पर भी साझा नहीं करते हैं| 

Reliance AG यह लेख बस इन्फॉर्मैशनल पर्पस के लिए है। इसलिए अगर आप निवेश करना चाहते हो या फिर फंड या शेयर खरीदना चाहते हो तो आप अपने जिम्मेदारी पे खरीदे| क्यू की आपको नुकसान हो या फायदा इसके लिए हम किसी भी रूप से जिम्मेदार नहीं है|

FAQ:

Reliance AGM Meeting 2024 Date क्या है?

Reliance AGM Meeting बैठक का आयोजन 29 अगस्त 2024 को किया गया है।