इस IPO के शेयर ग्रे मार्केट में 100% से अधिक प्रीमियम पर कर रहे ट्रेड, देखो सारी डिटेल्स

Mamata Machinery IPO Date

Mamata Machinery IPO
Mamata Machinery IPO

दोस्तों ममता मशीनरी के आईपीओ (Mamata Machinery IPO) के शेयरों का अलाटमेंट कल यानी 25 दिसंबर को किसी भी समय अंतिम रूप दिया जाने वाला था, हालांकि, अभी तक कोई अपडेट नहीं आई है। ऐसी संभावना थी की कल ही इस आईपीओ का आवंटन किया जाने वाला था।

ममता मशीनरी के आईपीओ (Mamata Machinery IPO) को निवेशकों ने काफी जबरदस्त समर्थन दिया था। 19 दिसंबर से 23 दिसंबर 2024 तक खुले इस आईपीओ को कुल 194.95 गुना सब्सक्राइब किया गया। इस कंपनी ने 51.78 लाख शेयर पेश किए थे, जबकि इसे 100.94 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

आगे आपको इस आईपीओ की पूरी जानकारी देखने को मिलने वाली है। इसलिए पूरी जानकारी ध्यान से पढे। और अगर आपको ऐसी ही लैटस्ट जानकारी हर दिन चाहिए तो हमारे टेलग्रैम ग्रुप से अवश्य जुड़े।

टेलीग्राम चैनल से जुड़ेंयहा क्लिक करें

Mamata Machinery IPO Details

जब यह आईपीओ इश्यू हुआ था तो क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने इस इश्यू को 235.88 गुना सब्सक्राइब किया, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) ने 274.38 गुना बोलियां लगाई थी। और इसके अलावा, खुदरा निवेशकों ने भी जमकर सब्सक्राइब किया. इनकी ओर से कुल 138.08 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है।

Mamata Machinery IPO Alignment Date

ममता मशीनरी आईपीओ के शेयर मंगलवार को आवंटन पूरा होने के बाद 27 दिसंबर, 2024 को दलाल स्ट्रीट पर अपनी शुरुआत करेंगे। ममता मशीनरी आईपीओ में 3-दिवसीय बोली प्रक्रिया के दौरान निवेशकों की भारी दिलचस्पी देखी गई। ममता मशीनरी आईपीओ को लगभग 200 गुना सब्सक्राइब किया गया है। इसलिए ऐसा साफ साफ है की लोगों ने इस आईपीओ को काफी अच्छा समर्थन दिया है।

Mamata Machinery IPO GMP

कंपनी ने इस इनिशियल पब्लिक ऑफर के जरिए 179.39 करोड़ रुपये जुटाने का टार्गेट रखा था और इसका इश्यू प्राइस 230-243 रुपये प्रति शेयर सेट किया गया था। वहीं, निवेशकों को न्यूनतम 61 शेयरों का निवेश करना अनिवार्य था. ग्रे मार्केट में ममता मशीनरी के शेयरों ने काफी तगड़ा प्रदर्शन किया है।

यह अपडेट भी देखो : 2 बिलियन डॉलर जुटाने का प्लान, देखो कब तक होने वाला है लॉन्च

और इनका प्रीमियम 260 रुपये तक पहुंच गया है, जिससे लिस्टिंग के समय शेयर की लिस्टिंग 503 रुपये क लेवल पर होने की उम्मीद जताई जा रही है। इश्यू प्राइस के अपर बैंड से करीब 107% प्रीमियम को दिखाता है।

How to Check Mamata Machinery IPO Alignment Status

अलाइन्मन्ट स्टैटस कैसे चेक करे? : अगर आपको इस आईपीओ का अलाइन्मन्ट स्टैटस चेक करना है तो आप आगे दिए कुछ स्टेप्स के जरिए चेक कर सकते हो।

  • सबसे पहले आपको Link Intime India की वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद, “Mamata Machinery Ltd” को चुनना है।
  • अपनी आवेदन संख्या, PAN, या डिमैट अकाउंट नंबर दर्ज करें और ‘Submit’ पर क्लिक करें. उसके बाद आपको इसका स्टैटस दिख जायगा।
अस्वीकरण : दोस्तों इस लेख में निवेश विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों की तरफ से जानकारी दी गई है, वे sahreinfobazaar.com का प्रतिनिधित्व नहीं करते. निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले आप सर्टीफाइड एक्सपर्ट से अवश्य सलाह लें.

यह जानकारी देखो :