Green Hydrogen Stocks
दोस्तों इस लेख मई Green Hydrogen के बारे में जानने वाले है| Green Hydrogen में अभी के समय में ग्रीन अमोनिया की उत्पादन क्षमता 5.5 लाख टन प्रति वर्ष था। जिसे अब 2A के तहत संशोधित करके 7.5 लाख टन प्रतिवर्ष करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अर्थात गिरी निमोनिया के एलोकेशन में प्रतिवर्ष 2 लाख टन की वृद्धि की जाएगी। भारत सरकार का ग्रीन हाइड्रोजन के ज्यादा से ज्यादा उत्पादन करने का लक्ष्य है जिससे भारत में ऊर्जा की पूर्ति करने के लिए इसका आयात ना करना पड़े।
दोस्तों भारत सरकार ने 2047 तक ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन और भंडारण में भारत को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा है और 2050 तक कार्बन मुक्त ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखा है। आज के इस लेख में हम आपको ग्रीन हाइड्रोजन से जुड़े शेयरों के बारे में बताने वाले हैं। जिसमे आप निवेश कर अच्छा खासा मुनाफा बना सकते है. इसलिए दी गई जानकारी आखिरी तक पढे|
ऐसे ही लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारा चॅनल अभी जॉइन करे|
जॉइन करणे के लिए यहा क्लिक करें
Green Hydrogen सेक्टर की प्रमुख कंपनिया
Green Hydrogen Production
नेशनल Green Hydrogen मिशन के द्वारा आयोजित किए गए 22 जून को एक प्रोग्राम में मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्युएबल एनर्जी के द्वारा कहा गया कि ग्रीन अमोनिया के आवंटन मैं आवश्यकताओं को देखते हुए वृद्धि करना चाहते हैं। जिसके लिए उन्होंने कहा है कि वे 2030 तक ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन को 50 लाख टन प्रतिवर्ष तक बढ़ाना चाहते हैं।
मौजूदा समय में ग्रीन अमोनिया की उत्पादन क्षमता 5.5 लाख टन प्रति वर्ष है। जिसे मोड 2A के तहत संशोधित करके 7.5 लाख टन प्रतिवर्ष करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अर्थात गिरी निमोनिया के एलोकेशन में प्रतिवर्ष 2 लाख तन की वृद्धि की जाएगी।
क्यों की जा रही बढ़ोतरी
आखिर Green Hydrogen के प्रोडक्शन में बढ़ोतरी क्यू की जा रही है| 4 जनवरी 2023 को देश में राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन को वित्त वर्ष 2029-30 की शुरुआत की गई थी जिसके लिए कुल 19,744 करोड रुपए के बजट को आवंटित किया गया था| देश में ग्रीन हाइड्रोजन और ग्रीन अमोनिया की उत्पादन क्षमता और देश में ग्रीन फ्यूल को प्रमोट करने के लिए केंद्र सरकार ने 4 जनवरी 2023 को देश में राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन को वित्त वर्ष 2029-30 की शुरुआत की गई थी।
और जिसके लिए कुल 19,744 करोड रुपए के बजट को आवंटित किया गया था। सरकार के द्वारा शुरू किए गए इस प्रोग्राम का प्रभाव देश की जनता में Green Hydrogen और ग्रीन अमोनिया को लेकर जागरूकता बढ़ती हुई देखी गई है जिससे देश में ग्रीन हाइड्रोजन और अमोनिया मैं लगातार वृद्धि होती हुई देखी जा रही है।
यह भी पढ़ो : FMCG Stocks Industry: 2025 तक $220 बिलियन का लक्ष्य! देखो पूरी जानकारी
Disclaimer :
shareinfobazaar.com आपको किसी भी तरह की Paid Tips या Advice नहीं देते हैं, साथ ही हम किसी भी fund या share को खरीदने की सलाह भी नहीं देते, हम किसी भी प्रकार की Tips और Advice किसी फंड या share को खरीदने के लिए हमारे किसी भी प्लेटफार्म जैसे WhatsApp Group, Telegram Group, YouTube पर भी साझा नहीं करते हैं| इसलिए अगर आप निवेश करना चाहते हो या फिर फंड या शेयर खरीदना चाहते हो तो आप अपने जिम्मेदारी पे खरीदे| क्यू की आपको नुकसान हो या फायदा इसके लिए shareinfobazaar.com जिम्मेदार नहीं है|
FAQ:
Green Hydrogen सेक्टर की प्रमुख कंपनिया कौनसी है?
ONGC
NTPC
reliance industrious
Gail