Energy Sector: यह एक स्टॉक आपको बना सकता है करोडपती

Energy sector News

इस लेख में हम Energy sector के बारे में बात करने वाले है जो आपको कारोड़पती बना सकता है| और इस इस एनर्जी स्टॉक ने लगभग पिछले 1 साल के अंदर 200% रिटर्न दिया है| और दिन ब दिन इस कंपनी की ग्रोथ बढ़ती ही जा रही है| इसलिए इसमे जीतने भी लोग निवेश कर रहे है उनको काफी तगड़ा रिटर्न्स मिलने वाला है|

आगे आपको इस स्टॉक के बारे में पूरी जानकारी देखने को मिलने वाली है| की इस स्टॉक का परफॉरमेंस कैसा है, इसने अब तक कितना रिटर्न दिया है?, और आने वाले समय में यह किस प्रकार से और भी तगड़े रिजल्ट दे सकता है| इसलिए इस पूरे लेख को आखिर तक जरूर पढे|

दोस्तों अगर आप रोजाना ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी चाहते हैं तो तुरंत हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें|

टेलीग्राम चैनल से जुड़ेंयहा क्लिक करें

Suzlon energy limited

Suzlon energy limited
Suzlon energy limited

Suzlon energy limited : दोस्तों हम बात करने वाले है सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड (Energy sector) कंपनी के बारे में| इस कंपनी ने कल अपनी क्वार्टर 1 रिजल्ट पेश किए हैं| और जैसे इस कंपनी में रिजल्ट लगे वैसे ही इस कंपनी में लगभग 30 करोड़ का वॉल्यूम ट्रेड हुआ है। उसमें 13 करोड़ शेयर डिलीवरी में खरीदे हुए हैं। 2 जुलाई से इस कंपनी के शेयरों रों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है।

यह भी पढे : Titan Share: Budget 2024 के बाद इस शेयर में तूफान तेजी! देखो पूरी जानकारी

Suzlon energy limited Fundamental

अगर हम इस कंपनी के फंडामेंटल की बात करे तो यह कंपनी सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड फंडामेंटली बहुत ही strong देखने को (Energy sector) मिल रही है| सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड क्वार्टर 1 रिजल्ट में शानदार प्रदर्शन किया है| कंपनी का ओपीएम परसेंटेज पहले 16% का था, वह बढ़कर 18% हुआ है।

कंपनी की सेल्स ग्रोथ कुछ बढ़ते हुए नजर नहीं आ रही है, क्योंकि कंपनी की पहले सेल्स ग्रोथ 2196 करोड़ थी, जो घटकर 2022 करोड़ पर आ गई है। लेकिन कंपनी के प्रॉफिट में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी को लगभग ऑपरेटर प्रॉफिट 1000 करोड़ का हुआ है।

Suzlon Stock Future

और इस कंपनी (Energy sector) में लगातार म्युचुअल फंड वाले अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं| आज इस कंपनी में 5% का अपर सर्किट देखने को मिला, और पिछले 6 महीने का रिटर्न देखा जाए तो लगभग इस कंपनी में 6 महीने के अंदर 50% का रिटर्न अपने निवेशकों को इस कंपनी ने बना कर दिया है, साल में इस कंपनी ने लगभग 205 परसेंट का जोरदार रिटर्न अपने निवेशकों को बना कर दिया है। इसलिए आने वाले समय में भी यह कंपनी इसी तरह से अपने निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न्स दे सकती है|

सलाह :

shareinfobazaar.com आपको किसी भी तरह की Paid Tips या Advice नहीं देते हैं, और ना ही हम किसी भी fund या share को खरीदने की सलाह देते है, हम किसी भी प्रकार की Tips और Advice किसी फंड या share को खरीदने के लिए हमारे किसी भी प्लेटफार्म जैसे WhatsApp Group, Telegram Group, YouTube पर भी साझा नहीं करते हैं| इसलिए अगर आप निवेश करना चाहते हो या फिर फंड या शेयर खरीदना चाहते हो तो आप अपने जिम्मेदारी पे खरीदे| क्यू की आपको नुकसान हो या फायदा इसके लिए हम किसी भी रूप से जिम्मेदार नहीं है|
यह भी पढे: Defense Stocks India 2024: बेस्ट स्मॉलकैप वाले ये शेयर लंबे समय में निवेशकों को दे सकते है ज़ोरदार रिटर्न

धन्यवाद!

FAQ:

Energy sector के Suzlon Energy Limited ने 1 साल में कितने प्रतिशत रिटर्न दिए है?

1 साल के अंदर 200% रिटर्न दिया है|