Best Midcap Mutual Fund: इन स्‍कीम्‍स में जिन्‍होंने लगाया पैसा, वो हो गए मालामाल! क्या आपको है पता

Best Midcap Mutual Fund 2024

दोस्तों इस लेख में हम कुछ Best Midcap Mutual Fund के बारे में जानकारी देखने वाले है। जिन ने अपने निवेशकों को मालामाल किया है। मिडकैप स्टॉक्स और मिडकैप म्यूचुअल फंड्स निवेशकों के लिए हमेशा से ही आकर्षण का केंद्र रहे हैं। बीते कुछ सालों में मिडकैप म्यूचुअल फंड्स ने निवेशकों को बोहोत बढ़िया रिटर्न्स दिए है। बाजार में उपलब्ध कई मिडकैप फंड्स ने पिछले 5 सालों में एकमुश्त (लम्प सम) निवेश पर 377% तक और सिप (SIP) निवेश पर 153% तक रिटर्न्स दिए है।

अगर आप भी कुछ ऐसे ही Best Midcap Mutual Fund की तलाश में है जिसमे आप निवेश करना चाहते हो तो आगे आपको कुछ ऐसे ही बेहतरीन Mutual Funds के बारे में जानकारी मिलने वाली है। इसलिए लेख को पूरा पढे। जिससे आप को भी फायदा हो सकता है।

टेलीग्राम चैनल से जुड़ेंयहा क्लिक करें
डेली अपडेट के लिए WhatsApp Groupयहा क्लिक करे

About Midcap Mutual Fund

अगर हम मिडकैप फंड्ज (Best Midcap Mutual Fund) की बात करे तो मिडकैप फंड्स का निवेश मिडकैप कंपनियों के स्टॉक्स और इक्विटी-रिलेटेड विकल्पों में होता है। मिडकैप कंपनियां स्मॉल-कैप और लार्ज-कैप कंपनियों के बीच की श्रेणी में आती हैं. यह जीतने भी फंड्स है ओआमतौर पर लार्ज-कैप फंड्स की तुलना में बेहतर रिटर्न्स देते हैं। और इसी के कारण यह फंड्ज लोगों के बीच काफी विस्वसनीय होते है।

वैसे तो मिडकैप फंड्स में लार्ज-कैप फंड्स की तुलना में अधिक अस्थिरता देखी जाती है, लेकिन ये स्मॉल-कैप फंड्स की तुलना में अधिक स्थिर होते हैं। ,हालांकि, रिटर्न्स स्मॉल-कैप फंड्स से कम हो सकते हैं, फिर भी मिडकैप म्यूचुअल फंड्स को रिस्क और रिटर्न्स का सही संयोजन माना जा सकता है। जिसके कारण ज्यादा तर लोग ऐसे ही मिडकैप फंड में निवेश करना पसंद करते है।

आगे कुछ Best Midcap Mutual Fund की लिस्ट और उनकी जानकारी दी गई है। जिन म्यूचूअल फंड्ज ने अपने निवेशकों को मालामाल किया है।

यह भी पढ़ो : Reliance Power Stock: Suzlon बनने की राह पर ये शेयर, 374 रुपये है इसका ऑल टाइम हाई, अभी है कीमत इतनी

Quant Mid Cap Fund

Quant Mid Cap Fund

अगर हम पिछले पांच सालों की बात करे तो इसमे सबसे ज्‍यादा रिटर्न देने वाले पांच फंडों की लिस्‍ट में क्‍वांट मिडकैप फंड (Quant Mid Cap Fund) का नाम सबसे ऊपर आता है। क्वांट मिडकैप फंड का 31 जुलाई 2024 के अंत तक कुल एसेट्स लगभग 9282.92 करोड़ रुपये था, जबकि इस फंड का एक्सपेंस रेश्यो 1.73% था। इस फंड ने पांच साल में एकमुश्‍त निवेश पर 376.58% का तगड़ा रिटर्न दिया है. 5 साल में SIP निवेश पर एबसॉल्यूट रिटर्न 153 फीसदी है।

PGIM India Midcap Opportunities Fund

PGIM India Midcap Opportunities Fund

पीजीआईएम इंडिया मिडकैप ऑर्प्‍चूनिटी फंड (PGIM India Midcap Opportunities Fund) यह भी एक ऐसा फंड यही जिसने भी अपने निवेशकों को काफी तगड़े रिटर्न्स दिए है। इस स्‍कीम का 5 साल के एकमुश्‍त निवेश पर सालाना रिटर्न 31.03% और एबसॉल्यूट रिटर्न 286.78% रहा है। इसी तरह इसके 5 सालों के SIP रिटर्न्स की बात केरे तो 5 साल में SIP निवेश पर सालाना रिटर्न 27.39% तो एबसॉल्यूट रिटर्न 96.57% रहा है। PGIM इंडिया मिडकैप अपॉर्चूनिटी फंड का 31 जुलाई 2024 के अंत तक कुल एसेट्स 11268.06 करोड़ रुपये था। इसीलिए अगर आप भी म्यूचूअल फंड्ज में निवेश करना चाहते हो तो यह शेयर भी अच्छा Best Midcap Mutual Fund हो सकता है।

Motilal Oswal Midcap Fund

Motilal Oswal Midcap Fund

Motilal Oswal Midcap Fund : मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड की अगर बात करे तो इसका 5 साल में एकमुश्‍त निवेश पर सालाना रिटर्न 33.39% रहा है और एकमुश्‍त निवेश पर एबसॉल्यूट रिटर्न 322.94% रहा है। जिसके कारण इसमे निवेश करने वाले भी मालामाल हो गए है। 5 साल में SIP निवेश पर सालाना रिटर्न 39.09% और SIP निवेश पर एबसॉल्यूट रिटर्न 158.56% रहा है। मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड का 31 जुलाई 2024 के अंत तक कुल एसेट्स 14445.55 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 1.69% था।

Mahindra Manulife Mid Cap Fund

Mahindra Manulife Mid Cap Fund

हमारी Best Midcap Mutual Fund लिस्ट में चौथे नंबर का फंड है महिंद्रा मनुलाइफ मिड कैप फंड (Mahindra Manulife Mid Cap Fund)। इस फंड ने पिछले ने 5 साल के एकमुश्‍त निवेश पर सालाना 30.53% का रिटर्न दिया है तो 279.50% एबसॉल्यूट रिटर्न दिया है। अगर हम इस फंड के पिछले साल के SIP रिटर्न्स की बात करे तो इसने सालाना 33.86% का रिटर्न और 129.03% एबसॉल्यूट रिटर्न दिया है। जो की काफी तगड़ा रिटर्न है। महिंद्रा मैन्युलाइफ मिडकैप फंड का 31 जुलाई 2024 के अंत तक कुल एसेट्स 3165.98 करोड़ रुपये था। इसलए यह फंड (Best Midcap Mutual Fund) भी काफी बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है ।

Nippon India Growth Fund

Nippon India Growth Fund

अगर हम इस फंड का पिछले 5 साल का रिटर्न रिकार्ड देखे तो इस फंड का 5 साल का एकमुश्‍त निवेश पर एनुअलाइज्ड रिटर्न 30.61% है वही एबसॉल्यूट रिटर्न 280.68% रहा है। 5 साल में SIP निवेश पर इस फंड ने सालाना 34.19% तो 130.82% एबसॉल्यूट रिटर्न दिया है. निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड का 31 जुलाई 2024 के अंत तक कुल एसेट्स 32970.78 करोड़ रुपये था।

तो यह कुछ म्यूचूअल फंड्ज थे जिसमे निवेश करके मालामाल हुए है। इसलिए आगर आप भी म्यूचूअल फंड्ज में निवेश करना चाहते हो तो यह Best Midcap Mutual Fund बोहोत ही तगड़े विकल्प है।

यह भी पढ़ो : BEST STOCKS UNDER 200: 200 रुपये से कम वाले सबसे बेहतरीन स्टॉक जिन्हे खरीदोगे तो…

निष्कर्ष और सलाह :

shareinfobazaar.com आपको किसी भी तरह की Paid Tips या Advice नहीं देते हैं, और ना ही हम किसी भी fund या share को खरीदने की सलाह देते है, हम किसी भी प्रकार की Tips और Advice किसी फंड या share को खरीदने के लिए हमारे किसी भी प्लेटफार्म जैसे WhatsApp Group, Telegram Group, YouTube पर भी साझा नहीं करते हैं| 

Best Midcap Mutual Fund यह लेख बस इन्फॉर्मैशनल पर्पस के लिए है। इसलिए अगर आप निवेश करना चाहते हो या फिर फंड या शेयर खरीदना चाहते हो तो आप अपने जिम्मेदारी पे खरीदे| क्यू की आपको नुकसान हो या फायदा इसके लिए हम किसी भी रूप से जिम्मेदार नहीं है|

धन्यवाद!