IREDA News: निवेशकों के लिए 2024 की सबसे बड़ी खबर! अभी देखो

IREDA News Today

IREDA News
IREDA News

दोस्तों आज की IREDA News आपको जरूर जाननी चाहिए क्यू ये निवेशकों के लिए ये सबसे बड़ी खबर है| Ireda भारत में नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र से जुड़े होने के कारण कंपनी चर्चित होने के साथ-साथ अन्य कंपनियों की तुलना में कुछ बेहतर प्रदर्शन करती हुई भी देखी जा रही है। और इस कंपनी की मार्केट कैप 52,328 करोड रुपए है। 

आज कंपनी के शेयर (IREDA News) की ओपनिंग 184.37 पर हुई थी, और उसके बाद से ही स्टॉक में लगातार तेजी देखने को मिली, जिसके बाद शेयर की क्लोजिंग 195.05 रुपए पर हुई थी जो 5.40% की बढ़ोतरी को दर्शाता है। कंपनी के स्टॉक में पिछले 1 साल में ही 225.08 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। ये निवेशकों के लिए काफी खुशी की बात है|

ऐसे ही लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारा चॅनल अभी जॉइन करे|

जॉइन करणे के लिए यहा क्लिक करें

यह भी पड़े : TATA GROUP SHARES: 2030 तक मत बेचना ये शेयर्स! आपको मालामाल बना देंगे

IREDA Good News

दोस्तों जीतने भी Ireda के निवेशक है उनके लिए बहुत बड़ी गुड न्यूज आई है| क्योंकि भारतीय सरकार भारतीय आयकर के अधिनियम की धारा 54ईसी में कंपनी को जोड़ने पर विचार कर रही है। अगर कंपनी इस अधिनियम में जगह बनाने में सफल हो जाती है तो कंपनी के निवेशकों को 54ईसी बॉन्ड के तहत दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ अर्थात एलटीसीजी पर लगने वाले कर में छूट प्राप्त हो सकेगी। इसलिए IREDA News ये काफी अच्छी खबर है|

वैसे देखा जाए तो तो देश के नागरिकों से उनकी संपत्ति की बिक्री किए जाने पर LTCG पर 20 प्रतिशत के कर की वसूली की जाती है। जिसे संपत्ति विक्रेता के ऊपर कर का एक बड़ा बोझ माना जाता है। लेकिन 54ईसी बॉन्ड के द्वारा संपत्ति की बिक्री किए जाने पर उसे दिए जाने वाले कर में कुछ राहत प्राप्त आवश्यक होने वाली है। इसलिए ये बात निवेशकों के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाली है|

और कंपनी 54ईसी में शामिल होने के बाद इस कंपनी के जीतने भी निवेशक है उनको निश्चित लाभ मिलने वाला है। लेकिन इसका सकारात्मक असर कंपनी पर भी देखने को मिलेगा क्योंकि इससे कंपनी में निवेशको का निवेश बढ़ता हुआ देखने को मिलेगा जिससे कंपनी अपनी भविष्य में शुरू की जाने वाली परियोजनाओं को जल्द से जल्द शुरू करने में सक्षम हो सकेगी।

IREDA Meeting Delhi

दोस्तों इस कंपनी ने सोमवार को एनुअल जनरल मीटिंग आयोजित (IREDA News) की थी। जिसमें कंपनी के अध्यक्ष प्रदीप कुमार दास ने अध्यक्षता की कमान संभाली थी। मीटिंग का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा दिल्ली (IREDA Meeting Delhi) में स्थित कंपनी के कार्यालय में किया गया था। और इससे पहले भी कंपनी के द्वारा 36 वार्षिक आम बैठकों का आयोजन किया जा चुका था और ये 37वीं वार्षिक आम बैठक थी।

ये जो बैठक दिल्ली में हुई है इसमे शामिल हुए कंपनी के सीएमडी प्रदीप कुमार दास उनका ऐसा कहना था, कि कंपनी सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा के क्षेत्र में पहले से ही बेहतर प्रदर्शन कर रही है लेकिन कंपनी के विस्तार हेतु कंपनी अन्य उभरते नवीकरणीय क्षेत्रों जैसे ई-मोबिलिटी, इथेनॉल, ग्रीन हाइड्रोजन पर भी ध्यान केंद्रित करने वाली है। इसके अलावा उनका कहना था कि वह अपने इस फ्यूचर प्लान को जल्द से जल्द प्राप्त कर सकें इसके लिए वह कंपनी के कार्यक्षेत्र में तेजी लाने के लिए स्वचालित एवं डिजिटलीकरण प्रकिया का प्रयोग करेंगे।

अगर हम इस (IREDA News) मीटिंग की बात करे तो अभी जो बैठक हुई है ओ पहले जो बैठक हुई थी उनकी तुलना में सर्वाधिक महत्वपूर्ण बताया गया है, क्योंकि इसका आयोजन कंपनी के सफल आईपीओ सब्सक्रिप्शन के बाद किया जा रहा था। इसलिए (IREDA News) ये बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है|

यह भी पढे : NHPC Share News: क्वार्टर वन के रिजल्ट्स की एनालिसिस! यहा देखो अभी

Disclaimer :

shareinfobazaar.com आपको किसी भी तरह की Paid Tips या Advice नहीं देते हैं, साथ ही हम किसी भी fund या share को खरीदने की सलाह भी नहीं देते, हम किसी भी प्रकार की Tips और Advice किसी फंड या share को खरीदने के लिए हमारे किसी भी प्लेटफार्म जैसे WhatsApp Group, Telegram Group, YouTube पर भी साझा नहीं करते हैं| इसलिए अगर आप निवेश करना चाहते हो या फिर फंड या शेयर खरीदना चाहते हो तो आप अपने जिम्मेदारी पे खरीदे| क्यू की आपको नुकसान हो या फायदा इसके लिए shareinfobazaar.com  जिम्मेदार नहीं है| 

FAQ :

IREDA कंपनी की मार्केट कैप कितनी है?

इस कंपनी की मार्केट कैप 52,328 करोड रुपए है।