Tata Capital IPO Date
दोस्तों ईटी ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा ग्रुप ने कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग के अधिकारियों को IPO प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिए है। Tata Capital IPO एक काफी तगड़ा आईपीओ हो सकता है। आईपीओ शुरू करने के निर्देश के साथ ही, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने टाटा कैपिटल को अपर लेयर एनबीएफसी (Upper-layer NBFC) के रूप में कैटेगराइज भी किया है।
अगर आप भी Tata Capital IPO इस आईपीओ का इंतजार कर रहे हो तो आपको आगे इसके बारे में पूरी जानकारी देखने को मिलने वाली है। इसलिए पूरी जनक्री को ध्यान से पढे।
दोस्तों अगर आपको मार्केट से जुड़ी ऐसी ही लैटस्ट अपडेट हर दिन चाहिए तो हमारे ग्रुप को अभी जॉइन करे।
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें | यहा क्लिक करें |
Tata Capital IPO Launch Date
कब तक आएगा आईपीओ : आप भी सोच रहे होंगे की यह टाटा का आईपीओ कब तक आएगा तो आपको बताएं की ईटी ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा ग्रुप ने कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग के अधिकारियों को IPO प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिए है। साथ ही, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने टाटा कैपिटल को अपर लेयर एनबीएफसी (Upper-layer NBFC) के रूप में कैटेगराइज किया है, जिससे टाटा कैपिटल को सितंबर 2025 तक अपनी शेयरों की लिस्टिंग जरूरी है।
यह लैटस्ट अपडेट देखे : एचडीएफसी बैंक के शेयर खरीदें, मिल सकता है बड़ा टारगेट
Tata Capital IPO News
अब बात करते है इस आईपीओ के कुछ खास बातों के बे में। दोस्तों अगर यह IPO लॉन्च होता है, तो यह टाटा ग्रुप का दो दशकों में दूसरा IPO होने वाला है। पिछले साल नवंबर में टाटा टेक्नोलॉजीज का IPO भी बहुत सफल रह चुका था। इसलिए अब सबकी नजारे टाटा के आने वाले इस आईपीओ पर है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS IPO) 2004 में लॉन्च हुआ था और यह अब भारतीय शेयर बाजार का सबसे बड़ा नाम बन चुका है।
इसलिए अब जो आईपीओ आने वाला है इसकी तारीख अब तक सामने नहीं आई है। टाटा कैपिटल का IPO भारतीय बाजार में एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है, जिससे निवेशकों के लिए बड़े अवसर खुल सकते है।
Tata Capital Gray Market Price
बात करे इसके ग्रे मार्केट की करे तो एक साल में शेयर डबल हो चुके है। टाटा कैपिटल के गैर-सूचीबद्ध शेयर, जो पिछले साल दिसंबर में 450 रुपये से बढ़कर अप्रैल में 1,100 रुपये हो गए थे, वर्तमान में गैर-सूचीबद्ध बाजार में लगभग 900 रुपये पर ट्रैड कर रहे हैं. इस कीमत पर, गैर-सूचीबद्ध बाजार वित्त वर्ष 24 के अंत तक 3.74 बिलियन शेयरों की बकाया संख्या के आधार पर कंपनी का मूल्यांकन 3.5 लाख करोड़ रुपये कर रहा है।
अस्वीकरण : दोस्तों इस लेख में निवेश विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों की तरफ से जानकारी दी गई है, वे sahreinfobazaar.com का प्रतिनिधित्व नहीं करते. निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले आप सर्टीफाइड एक्सपर्ट से अवश्य सलाह लें.
यह जानकारी देखो :
Thank You!