PVR INOX Share: पुष्पा 2 का शेयर बाजार से कनेक्शन, इस शेयर में तेजी

PVR INOX Share Pushpa 2 Connection

PVR INOX Share price

दोस्तों अभी एक दिन पहले सिनेमा घरों में पुष्पा 2 मूवी ने दस्तक दी है। और इस मूवी का कनेक्शन शेयर मार्केट मे PVR INOX Share से है। क्यों की इस मूवी की वजह से इस शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। आगे इसके बारे में विस्तार से जनक्री आको देखने को मिलने वाली है। जब से यह मूवी आई है और जिस प्रकार से पुष्पा 2 की बुकिंग हो रही है। अगर इसी तरीके से कुछ दिनों तक और बुकिंग होती रही तो यह फिल्म सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

क्योंकि इस मूवी ने पहले ही दिन लगभग 251cr का कलेक्शन किया है। इसलिए हमे इस शेयर में भी दिन ब दिन तेजी देखने को मिलने वाली है। अगर आप भी इस शेयर के बारे में जानकारी पाना चाहते हो तो, इस लेख को आखिर तक जरूर पढे।

स्टॉक मार्केट से जुड़ी ऐसी ही लैटस्ट जानकारी के लिए हमारे ग्रुप को अभी जॉइन करे।

PVR INOX Share Price

दोस्तों हम सब पुष्पा 2 मूवी के रिलीज होने का बेसबरीसे इंतजार कर रहे थे। और आखिरकार इंतजार खतम हुआ और 5 दिसम्बर को यह मूवी रिलीज हो गई है। इस फिल्म की बुकिंग को लेकर मेकर्स ने करीबन 25 करोड रुपए की कमाई कर ली है। अनुमान लगाया गया है कि मेकर्स 60 करोड़ तक कमाई कर डालेंगे, जब तक यह रिलीज होगी तब तक 150 से लेकर 200 करोड़ के बीच तक कमाई हो गई थी।

और उसके बाद पहले ही दिन इस मूवी ने 251cr की धांसू कलेक्शन किया है। इतनी ज्यादा बुकिंग आने के कारण PVR INOX में तीन फ़ीसदी की तेजी देखने को मिली है और उसके कुछ समय बाद ही कंपनी के मार्केट कैप में अचानक से बढ़ते देखने को मिली है।

यह देखो : Arcade Developers Limited IPO 2024: अभी देख लो वरना जायेगा हाथ से

PVR INOX Share Pushpa 2 Movie Connection

पुष्पा 2 के वजह से PVR INOX Share प्राइस में तेजी देखने को मिली है। और इतना ही नहीं इस की वजह से इस शेयर के मार्केट कैप में भी बढ़ोतरी हुई है। शुक्रवार को PVR INOX का मार्केट कैप 15,122.79 करोड रुपए था और सोमवार को 1548.97 करोड रुपए तक पहुंच गया था। इसका मतलब यह है कि कुछ ही समय में PVR INOX के मार्केट कैप में 426.18 करोड रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली कुछ लोगों के अनुमान के हिसाब से बात करें तो आने वाले दिनों में इस कंपनी के शेयर प्राइस में तेजी देखी जा सकती है।

Disclaimer:

shareinfobazaar.com का उद्देश्य भारत में वित्तीय साक्षरता बढ़ाना है। हमारी पोस्ट की गई सामग्री पूरी तरह से शैक्षिक है। हम SEBI-पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं और न ही निवेश या वित्तीय सलाह देते हैं।PVR INOX Share यह लेख बस इनफार्मेशन पर्पस के लिए है। इसलिए आप अपने पैसे और निर्णयों के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी SEBI-पंजीकृत सलाहकार से सलाह लें। हम सोशल मीडिया पर भी कोई निवेश सलाह नहीं देते।

Thank You!