Green Energy: ग्रीन एनर्जी का ये शेयर जाएगा सीधा 140 से 600 तक!

Green Energy Share

Green Energy
Green Energy

दोस्तों Green energy निवेशकों के लिए बोहोत ही फायदे वाला रहा है| क्यू की शेयर मार्केट में इसके बहुत से स्टॉक है जो मल्टी बैगर स्टॉक बने है और कुछ ही समय में 200 प्रतिशत से 500 प्रतिशत तक का रिटर्न भी इस स्टॉक्स ने दिया है। तो इसका ऐसा ही एक स्टॉक जिसका नाम है Inox Wind ltd| ये एक है जिसके बारे में हम आगे इस लेख में विस्तृत से जानने वाले है| तो अगर आप भी स्टॉक मार्केट में निवेश करते है तो इस लेख को आखिर तक जरूर पढे|

Inox Wind ltd कंपनी Green Energy का एक हिस्सा है| और इस कंपनी ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को बहोत ही शानदार रिटर्न दिया है। और एक्सपर्ट का कहना है की आने वाले वक्त में भी ये Inox Wind ltd कंपनी अच्छा रिटर्न दे सकती है। तो आगे इस लेख में हम आपको आईनॉक्स विंड लिमिटेड के शेयर होल्डिंग्स, एक्सपर्ट के टारगेट और इसके प्रदर्शन के बारे में बताने वाले है। इसलिए पूरी जानकारी ध्यानपूर्वक पढे|

ऐसे ही लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारा चॅनल अभी जॉइन करे|

जॉइन करणे के लिए यहा क्लिक करें

Inox Wind Ltd Share Target

आईनॉक्स विंड लिमिटेड ये कंपनी Green Energy स्टॉक्स का एक शेयर है| पवन ऊर्जा से बिजली बनाने के लिए उपकरणों का निर्माण करती है। और ये कंपनी वर्तमान मेंअच्छा खासा परफॉरमेंस कर रही है| इन दिनों यह कम्पनी शेयर मार्केट में 140 रुपए के भाव के आस पास ट्रेड कर रही है। एक्स्पर्ट्स ने इस शेयर के पिछले परफॉरमेंस और इसकी ग्रोथ को देखकर 2026 तक 632 रुपए का टारगेट रखा है। पिछले एक साल में इस कंपनी ने 271 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

आईनॉक्स विंड लिमिटेड के द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने और एक मजबूत कम्पनी होने के कारण शेयर मार्केट एक्सपर्ट इस शेयर को खरीदने की सलाह दे रहे है| और इसे 632 रुपए तक होल्ड करने की सलाह भी दी रहे है। एक्सपर्ट ने इसके लिए 118 रुपए का स्टॉपलॉस लगाने को कहा है।

share holding pattern

share holding pattern : मई तिमाही में आईनॉक्स विंड लिमिटेड में 52.87 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास है जिनमे मार्च तिमाही की तुलना में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। मई 24 तिमाही में रिटेल इन्वेस्टर की हिसेदादारी 27.58 प्रतिशत है जो मार्च तिमाही में 27.39 प्रतिशत थी। इसी के साथ फॉरेन इंस्टीट्यूट (FII ) की मई 24 में आईनॉक्स में कुल हिस्सेदारी 10.33% जो मार्च 24 तिमाही में 9.46% थी।

Inox Wind Ltd Performance

Inox Wind ltd Performance : आईनॉक्स विंड लिमिटेड ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन दिखाया है| जिससे लगातार इसके शेयर की मांग बढ़ती जा रही है। आईनॉक्स ने पिछले एक साल में 271 प्रतिशत का रिटर्न दिया है और पिछले 6 महीने में कम्पनी ने कुल 40% का रिटर्न दिया है। वही अगर 5 सालो की बात करे तो कम्पनी ने कुल 695% का रिटर्न दिया है।

Inox Wind ltd : कंपनी का कुल मार्केट कैपिटल 18,377 करोड़ रुपए है। मार्च 24 में कम्पनी का कुल रेवेन्यू 563 करोड़ रुपए का रहा है जो दिसंबर तिमाही में 507 करोड़ रुपए था। मार्च तिमाही में कम्पनी का कुल प्रॉफिट 37 करोड़ रुपए रहा है जो दिसंबर तिमाही से 18 गुना ज्यादा है|

यह भी पढ़ो :

PENNY STOCKS UNDER 1: ऐसे धमाकेदार पेनी स्टॉक्स जो 1 रुपये से कम! अभी देख लो पूरी लिस्ट

Disclaimer :

shareinfobazaar.com आपको किसी भी तरह की Paid Tips या Advice नहीं देते हैं, साथ ही हम किसी भी fund या share को खरीदने की सलाह भी नहीं देते, हम किसी भी प्रकार की Tips और Advice किसी फंड या share को खरीदने के लिए हमारे किसी भी प्लेटफार्म जैसे WhatsApp Group, Telegram Group, YouTube पर भी साझा नहीं करते हैं| इसलिए अगर आप निवेश करना चाहते हो या फिर फंड या शेयर खरीदना चाहते हो तो आप अपने जिम्मेदारी पे खरीदे| क्यू की आपको नुकसान हो या फायदा इसके लिए shareinfobazaar.com  जिम्मेदार नहीं है| 

FAQ:

Green Energy का Inox Wind Ltd कंपनी के शेयर का 2026 तक शेयर प्राइस टारगेट क्या रखा है?

Green Energy का Inox Wind Ltd कंपनी के शेयर 2026 तक 632 रुपए का टारगेट रखा है।