Jamshri Realty Share News
दोस्तों इस लेख में हम Jamshri Realty Share के बारे में जानने वाले है। यह कंपनी 117 साल पुरानी है। और इस कंपनी के शेयर ने जनवरी मन्थ से निवेशकों के पैसे डबल कर दिए है। अगर 100 रुपये वाला शेयर 1 रुपये में मिल जाएगा तो हर कोई खरीद लेगा। और ऐसा ही तोहफा एक भारतीय कंपनी ने अपने निवेशकों को दिया है. 117 साल पुरानी इस कंपनी ने 22,400 रुपये वाले शेयर को सिर्फ 230 रुपये में पेश किया है.
कंपनी ने यह फैसला पिछले शुक्रवार को ही किया और इस फैसले के बाद कंपनी के शेयरों (Jamshri Realty Share) में उछाल भी दिखा. वैसे इस कंपनी के स्टॉक ने अपने निवेशकों को बीते सालभर में ही 5 गुना रिटर्न दे दिया है. इस कंपनी का नाम है जैमश्री रियलिटी लिमिटेड। इस कंपनी को पहले जैमश्री रणजीतसिंहजी स्पिनिंग एंड वेविंग मिल्स कंपनी लिमिटेड के नाम से जाना जाता था. इस कंपनी की शुरुआत साल 1907 में पुणे से 230 किलोमीटर दूर सोलापुर में हुई थी.
अगर आपको इस कंपनी के बारे और ज्यादा जानकारी चाहिए तो इस लेख को आखिर तक जरूर पढे। ताकि इस मौके का फायदा आप भी ले सके।
दोस्तों अगर आप रोजाना ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी चाहते हैं तो तुरंत हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें|
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें | यहा क्लिक करें |
Jamshri Realty Limited News
Jamshri Realty Limited News : दोस्तों इस कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को बताया कि उसने अपने स्टॉक (Jamshri Realty Share) को स्पिलिट कर दिया है. यह स्पिलिट 1:100 के अनुपात में किया गया है. इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के पास 16 अगस्त तक कंपनी के एक शेयर थे, वह अब 100 शेयर में बदल गए हैं. इससे शेयरों की संख्या भी बढ़ गई और इसकी कीमत में भी गिरावट आई है. और जिनके पास इस कंपनी के शेयर थे उनके खुशी का ठिकाण नहीं रहा।
यह भी पढ़ो : BEST STOCKS UNDER 200: 200 रुपये से कम वाले सबसे बेहतरीन स्टॉक जिन्हे खरीदोगे तो…
जिन्होंने निवेश किया है उनपे क्या होगा असर?
अगर हम इसमे निवेश किए हुए निवेशकों के बारे में बात केरे तो स्पिलिट होने के बाद कंपनी के शेयरों की संख्या और उनकी कीमत भले ही कम हो गई है, लेकिन इसका असर निवेशकों की कुल संपत्ति पर बिलकुल नहीं होगा। उदाहरण के लिए, अगर किसी निवेशक के पास स्पिलिट होने से पहले 10 शेयर थे तो उनका कुल निवेश 2,24,000 रुपये रहा होगा।
स्पिलिट होने के बाद 10 शेयरों की संख्या बढ़कर 1000 हो गई और कीमत प्रति शेयर (Jamshri Realty Share) 224 रुपये. इस लिहाज से कुल निवेश 2.24 लाख रुपये पर ही बरकरार रहेगा। बस शेयर की संख्या बढ़ गई है जो आने वाले दिनों में फायदेमंद साबित हो सकती है।
Jamshri Realty Limited Performance
कंपनी का परफॉरमेंस : दोस्तों अगर हम इस कंपनी के परफॉरमेंस की बात करे तो जैमश्री रियल्टी का प्रदर्शन सालों साल काफी जबरदस्त रहा है. BSE के आंकड़े अगर हम देखें तो इस स्टॉक (Jamshri Realty Share) ने 3 महीने में ही 51.53 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि 6 महीने का रिटर्न 341 फीसदी रहा. इतना ही नहीं जनवरी से अब तक 440 फीसदी का रिटर्न देकर अपने निवेशकों का पैसा 5 गुना कर दिया. इस कंपनी के स्टॉक ने 5 साल में अपने निवेशकों को करीब 1270 फीसदी का रिटर्न दिया और पैसा 13 गुना बढ़ गया.
यह भी पढ़ो : SAIL SHARE: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) के स्टॉक में गिरावट की संभावना
निष्कर्ष और सलाह :
shareinfobazaar.com आपको किसी भी तरह की Paid Tips या Advice नहीं देते हैं, और ना ही हम किसी भी fund या share को खरीदने की सलाह देते है, हम किसी भी प्रकार की Tips और Advice किसी फंड या share को खरीदने के लिए हमारे किसी भी प्लेटफार्म जैसे WhatsApp Group, Telegram Group, YouTube पर भी साझा नहीं करते हैं|
Jamshri Realty Share यह लेख बस इन्फॉर्मैशनल पर्पस के लिए है। इसलिए अगर आप निवेश करना चाहते हो या फिर फंड या शेयर खरीदना चाहते हो तो आप अपने जिम्मेदारी पे खरीदे| क्यू की आपको नुकसान हो या फायदा इसके लिए हम किसी भी रूप से जिम्मेदार नहीं है|
धन्यवाद!
FAQ:
Jamshri Realty Share Price क्या है?
Jamshri Realty Share Price अभी 233 के आसपास ट्रैड कर रहा है।