Stock Market Updates: सेंसेक्स साल के आखिर तर जा सकता है 90000 तक! बस एक महीने में

Stock Market Updates Today

Stock Market Updates
Stock Market Updates

दोस्तों भारतीय शेयर बाजार (Stock Market Updates) ने 3 जुलाई को ऐतिहातिक 80,000 का मीलस्टोन पार किया, और 4 जुलाई को एक नए रिकॉर्ड पर यानि की 80,049.67 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 24,300 से ऊपर बंद होकर अपना नया सबसे ऊंचा स्तर स्थापित किया। इस महीने, बाजार का ध्यान बजट की घोषणाओं, मॉनसून की प्रगति, महंगाई अनुमानों और Q1FY25 के आरंभिक आंकड़ों जैसे महत्वपूर्ण कारकों पर होगा।

तो आगे हम सेंसेक्स कैसे साल के आखिरी तक 90000 तक जा सकता है इसके कुछ मुख्य कारण देखने वाले है| इसलिए अगर आप शेयर मार्केट में रुचि रखते है या इसमे निवेश करते है| तो ये बाते जानना आपके लिए (Stock Market Updates) काफी महत्वपूर्ण है| इसलिए पूरे लेख को आखिर तक पढे|

ऐसे ही Stock Market Updates के लिए हमारा चॅनल अभी जॉइन करे|

जॉइन करणे के लिए यहा क्लिक करें

यह भी पढ़ो : Rattanindia Power Share: 20 रुपये कम वाले शेयर ने किया कमाल! बस 2 महीने में पैसा हुआ डबल

Share Market After Election Result

Stock Market Updates : दोस्तों 4 जून को इलेक्शन के नतीजे की घोषणा होने के बाद एक महीने के अंदर ही भारतीय शेयर बाजार में 11% का उछाल देखने को मिला है| भारतीय शहरों में विदेशी निवेशकों की नई सिरे से जागी दिलचस्प से प्रेरित एक मजबूत रैली का परिणाम है| इस साल शेयर बाजार में 11% की जो ग देखने को मिली है यह मई 2014 और 2019 के चुनाव के बाद दर्ज की गई सबसे मजबूत उछाल है| मई 2019 मैं जब आम चुनाव हुए थे तब उसके 1 महीने बाद शेयर बाजार में 0.1 प्रतिशत की मामूली गिरावट देखने को मिली थी| और 2014 में शेयर बाजार 5.8 % तक बढ़ गए थे|

अगर हम अब तक के सबसे ज्यादा उछाल की बात करें तो मई 2009 में जब चुनाव के परिणाम आए थे तो उसके एक महीने बाद शेयर बाजार में लगभग 22% का उछाल देखने को मिला था| इस साल भारत के सेंसेक्स ने 3 जुलाई को पहली बार 80000 के आंकड़े को छुआ है और इसी के साथ 4 जुलाई को एक नया रिकॉर्ड यानी की 80.049.67 पे बंद हुआ| और इसी के साथ निफ्टी ने भी 24300 से ऊपर बंद होकर एक ऑल टाइम हाई क्रिएट किया है|

सेंसेक्स साल के आखिर तर जा सकता है 90000 तक!

SENSEX Target 2024 : अगर हम सेंसेक्स की इस साल के आखिरी तक के टारगेट की बात करें तो अनुभवी बाजार विशेषज्ञ और सुंदरम म्युचुअल फंड के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर सुब्रमण्यम का अनुमान है कि इस साल के अंत तक सेंसेक्स लगभग 90000 तक पहुंच सकता है| इसलिए सुब्रमण्यम ने जोर दिया है की विदेशी निवेश की वापसी से बाजार में तेजी का बढ़ावा मिलना चाहिए|

निष्कर्ष और सलाह : 

shareinfobazaar.com आपको किसी भी तरह की Paid Tips या Advice नहीं देते हैं, साथ ही हम किसी भी fund या share को खरीदने की सलाह भी नहीं देते, हम किसी भी प्रकार की Tips और Advice किसी फंड या share को खरीदने के लिए हमारे किसी भी प्लेटफार्म जैसे WhatsApp Group, Telegram Group, YouTube पर भी साझा नहीं करते हैं|

इसलिए अगर आप निवेश करना चाहते हो या फिर फंड या शेयर खरीदना चाहते हो तो आप अपने जिम्मेदारी पे खरीदे| क्यू की आपको नुकसान हो या फायदा इसके लिए shareinfobazaar.com जिम्मेदार नहीं है|

यह भी पढ़ो : GREEN ENERGY PENNY STOCKS 2024: भविष्य में निवेश के लिए सबसे अच्छे स्टॉक्स! देखो लिस्ट

FAQ :

सेंसेक्स का 2024 के लास्ट तक का टारगेट क्या है?

सेंसेक्स साल के (Stock Market Updates) आखिर तर जा सकता है 90000 तक!